सूरज ढल रहा है पर चाँद अभी निकला नहीं
आसमान लाली की गर्माहट ओढे है
सितारे तलाश रहे हैं रात की शीतलता
विचित्र सा समां है
जैसे कोई नवेली दुल्हन
कुछ सिमटी कुछ घबराई
इंतज़ार में हो एक नई ज़िन्दगी की
चारों और दोराहों का मिलन हो रहा है
शाम का आँचल ओढ़े हवा झूम रही है
पंछी लौट रहे हैं घौंसलो की और
मझधार पर आकर जैसे सब थम गया हो
इक नयी सुबह इक नयी राह तलाशता
बढ़ चला है हर जीव
रात की गोद में, सर झुकाकर
आसमान लाली की गर्माहट ओढे है
सितारे तलाश रहे हैं रात की शीतलता
विचित्र सा समां है
जैसे कोई नवेली दुल्हन
कुछ सिमटी कुछ घबराई
इंतज़ार में हो एक नई ज़िन्दगी की
चारों और दोराहों का मिलन हो रहा है
शाम का आँचल ओढ़े हवा झूम रही है
पंछी लौट रहे हैं घौंसलो की और
मझधार पर आकर जैसे सब थम गया हो
इक नयी सुबह इक नयी राह तलाशता
बढ़ चला है हर जीव
रात की गोद में, सर झुकाकर
No comments:
Post a Comment